हरिद्वार। उत्तराखंड पर्यटन द्वारा सर्वेक्षण के उपरांत ‘वेस्ट मैनेजमेंट अवार्ड में पूरे प्रदेश में शिवालिकनगर नगर पालिका को द्वितीय स्थान मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं,समितियों और एसोसिएशन ने पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा का नगर पालिका कार्यालय में जाकर स्वागत किया। इस मौके पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि आप सब के सहयोग और आशीर्वाद से नगरपालिका लगातार प्रगति कर रही है और यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हमारी नगर पालिका को एक वर्ष के अंदर ही दो-दो अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कहा कि हमारा प्रयास है कि क्षेत्र को स्वच्छ, स्वस्थ व सुंदर बनाने के लिए जो भी कार्य क्षेत्र में होने हैं उन्हें प्राथमिकता से कराया जा रहा है। शिवालिक नगर व्यापार मंडल, हरिद्वार ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन, टिहरी विस्थापित जन कल्याण समिति, नेहरू कॉलोनी समिति, नवोदय नगर समिति, देव नगर विकास समिति, कृपाल नगर विकास समिति के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर रविकांत गुप्ता,मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई,सुनील कौशिक,रितु ठाकुर,सभासद रीना तोमर,सोनिया अरोड़ा, लज्जेराम शर्मा,पवन शर्मा,अंशुल शर्मा,गौरव गुर्जर, अमित भट्ट,दीपक नौटियाल,सुधांशु राय, मनोज शुक्ला,रंजीत झां,राजेंद्र नेगी,दीपक चौहान,अर्जुन चौहान,आशीष चौहान,अजय अरोड़ा, आर्यन शर्मा,रितेश गोड,एसपी बोटीयाल,गजेंद्र सिंह,नितिन सिंह,पंकज शर्मा, महावीर गुसाईं आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment