हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त ढाई साल की बच्ची की ब्लेड से गला रेतकर हत्या करने के मामले मे पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में पकड़ा है। सिडकुल पुलिस ने आरोपी को देर रात घायल अवस्था में गिरफ्तार कर दिया। जिसे हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। जहां पर उसका ऑपरेशन कराया जा रहा है। हत्या का कारण लव इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला से विवाद के बाद आरोपी के द्वारा मासूम बेटी की हत्या कर देने की बात निकलकर सामने आ रही है।मामले मे सिडकुल पुलिस एवं सीआईयू ने जब मोबाइल फोन को खंगाला तब हकीकत सामने आई। सामने आया कि मोबाइल फोन कुलदीप पुत्र जगदीश निवासी टीकरी बागपत यूपी का है, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर बताया जा रहा है। वह पिछले चार वर्ष से बिजनौर की रहने वाली शबाना नाम की महिला के साथ सिडकुल क्षेत्र में लिव इन रिलेशनशिप में रहा था लेकिन उन्होंने विधिवत तौर पर शादी नहीं की थी।दोनों की एक बेटी पैदा हुई थी। दोनों के बीच कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था, जिसके बाद महिला बिजनौर चली गई थी। कुलदीप बेटी को लेकर संभवत टीकरी बागपत चला था, जहां से वह दो दिन पूर्व ही लौटा था। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि बच्ची की हत्या उसके ही पिता ने की है। आरोपी को देर रात डालूवाला के पास से ही लोगों ने घायल अवस्था में देखकर पुलिस को फोन किया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन हर हालत ज्यादा खराब होने पर उसे इलाज के लिए हर सेंटर रेफर किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से 2 पुलिसकर्मी भी अस्पताल में तैनात किए गए हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment