हरिद्वार। राशिद अली को भीम आर्मी का जिला सहसंयोजक नियुक्त किया गया है। भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी में विभिन्न पदों पर रह चुके राशिद अली को जिला कार्यकारणी विस्तार में जिला सहसंयोजक नियुक्त किया गया है। जिला सहसंयोजक नियुक्त किए जाने पर राशिद अली ने भीम आर्मी के प्रदेश संयोजक महक सिंह, प्रदेश प्रवक्ता काजी मोनिस, प्रदेश सहसंयोजक एडवोकेट एहतेशाम, जिला संयोजक कीरत कर्णवाल, शहनवाज मेयर सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के वंचित तबके की समस्याओं के समाधान को लेकर सक्रिय भूमिका निभाते हुए युवाओं को संगठन से जोड़कर संगठन को मजबूत बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़ितों न्याय दिलाने के लिए प्रयास करेंगे। सदस्यता अभियान चलाते हुए कर्मठ व ईमानदार छवि के युवाओं को संगठन में शामिल किया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment