हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त देवपुरा में सेनेटरी की दुकान से लाखों की चोरी हो गई। चोरों ने दुकान की पीछे से दीवार तोड़कर घटना को अंजाम दिया। इस सम्बन्ध मे पुलिस ने मुकदमा दर्ज चोरों की तलाश शुरू कर दी है। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत के अनुसार कोतवाली क्षेत्रान्गर्त देवपुरा चौक के पास अशोक कुमार शर्मा की सेनेटरी की दुकान है। घटना का पता मंगलवार को चला, जब वह दुकान खोलने पहुंचे। देखा कि दुकान के अंदर रखा सामान बिखरा होने के साथ ही गल्ले से नगदी गायब थी। सूचना मिलने पर मायापुर चौकी पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। दुकान मालिक के मुताबिक सामान सहित करीब तीन लाख रुपये की चोरी हुई है। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत के अनुसार मामले मे अज्ञात के खिला केस दर्ज कर लिया है। दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। आरोपी दुकान में दीवार तोड़कर दाखिल हुए थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment