हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त पॉश कालोनी शिवालिक नगर मे बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के आभूषण और नगदी चोरी कर ली। सूचना मिलने पर मामले मे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश मे बुधवार को पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले हैं। रानीपुर कोतवाल रमेश तनवार के अनुसार केातवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता ने शिकायत देकर बताया कि वह 20 अगस्त को अपने बेटे के पास परिवार समेत नोएडा गए थे। चोरी का पता उन्हें तब चला जब वह नोएडा से वापस आए। प्रदीप कुमार ने बताया कि संभवतः 21-22 अगस्त की रात को उनके मकान का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की है। घर से 15 चांदी के सिक्के, भगवान शिव व पार्वती की चांदी की मूर्तियां, 55 हजार की नकदी, सोने के तीन जोड़ी कानों के टाप्स, सोने की दो अंगूिठयां चोरी हुई हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment