हरिद्वार। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को कनखल क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया। संयुक्त टीम ने इस दौरान गमले, फ्रीज और कूलर में जमा पानी को भी नष्ट कराया। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया इस दौरान तीन स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला, जिसको नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कनखल के अस्पताल में भी डेंगू का लार्वा मिला। मंगलवार शाम को आई एलाइजा जांच रिपोर्ट में तीन मरीजों को डेंगू की पुष्टि हुई थी। जिन तीन लोगों की एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आयी वह सभी कनखल क्षेत्र के थे। जिसमें से एक कनखल के पहाड़ी बाजार और अन्य दो एक अस्पताल के कर्मचारी थे। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कनखल क्षेत्र में डेंगू के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाते हुए क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि इस दौरान तीन स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला। जिसको स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने नष्ट किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम में मलेरिया निरीक्षक चंद्रमोहन कंसवाल, उषा बिष्ट और आशा कार्यक्रत्री मौजूद रही।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment