हरिद्वार। लक्सर से हरिद्वार की ओर आ रही तेज रफ्रतार ट्रेन की चपेट में दो युवक आ गये,जिसमे से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह के अनुसार गुरुवार दोपहर दो युवक भगत सिंह चौक से आगे रेलवे लाइन के आसपास टहल रहे थे। इसी दौरान लक्सर की तरफ से आ रही ट्रेन ने अपनी दोनो युवक को अपनी चपेट में ले लिया। परिणाामस्वरूप घायल युवकों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवक विजय शर्मा 36 वर्ष निवासी हरिद्वार को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक को गंभीरवस्था में एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया गया। एसओ ने बताया कि मृतक का पूरा पता नहीं मिल सका है, जिस संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं। उन्होंने बताया कि घायल युवक की पहचान कराने का भी प्रयास कर रहे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment