हरिद्वार। भाजयुमो नेता विष्णु शर्मा और उसके समर्थकों पर सरेराह एक युवक को पीटने के मामले में भी ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद सामने आए पीडित पक्ष ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। वही ज्वालापुर पुलिस ने भाजपा नेता पर हुए कातिलाना हमले के आरोप में पुलिस ने मुख्य आरोपी के सगे भाई समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी सहित फरार चल रहे अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें जगह जगह छापेमारी में जुटी है। डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत के अनुसार मामले मे सभी आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जांएगे। शनिवार को भाजपा नेता दीपक टंडन को पहले रेलवे फाटक के पास स्थित अनुराग पैलेस में आयोजित तिरंगा कार्यक्रम में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया था, फिर उसके बाद भाजयुमो नेता विष्णु अरोड़ा ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर भाजपा नेता के घर घुसकर हमला बोल दिया था। यही नहीं भाजयुमो नेता ने भाजपा नेता पर कई राउंड फायर भी किए थे, लेकिन उसकी जान बाल-बाल गच गई थी। भाजपा नेता पर हुए कातिलाना हमले को लेकर पुलिस महकमे के होश उड़ गए थे। आनन-फानन में आला अफसर मौके पर पहुंचे थे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पूरा घटनाक्रम कैद होने की बात सामने आई थी। देर शाम भाजपा नेता ने मुख्य आरोपी भाजयुमो नेता समेत कई लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास,बलवा समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज कराने वाले युवक ने बताया कि जब वह अपने घर लौट रहा था तब विष्णु अरोड़ा ने अपने समर्थकों के साथ उसे रोककर पांच हजार रुपए देने की बात कही। आरोप है कि विरोध करने पर उसे नीचे गिराकर बुरी तरह से पीटा गया। साथ ही उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। भीड़ के एकत्र होने पर भाजयुमो नेता एवं उसके समर्थक भाग खड़े हुए थे। पीड़ित ने विष्णु अरोड़ा,कुनाल अरोड़ा, श्रेय शास्त्री, वासु शर्मा व अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले मे मुख्य आरोपी के भाई कृष्णा अरोड़ा पुत्र रमेश अरोड़ा निवासी निवासी खन्नानगर कालोनी एवं सौरभ वैद्य पुत्र आनंद वैद्य निवासी वाल्मीकि बस्ती कनखल को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment