हरिद्वार। मध्य हरिद्वार स्थित मॉडल कालोनी में एक ब्यूटी पार्लर में शॉट सर्किट के कारण आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियों ने पार्लर का शटर तोड़कर आग पर काबू पाया। आग के कारण करीब पांच से सात लाख के नुकसान बताया जा रहा है। सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि घटना बुधवार सुबह की है, जब अचानक मॉडल कॉलोनी में रॉयल चेरिश नाम से बने महिलाओं के ब्यूटी पार्लर में अचानक आग लग गई। कालोनी के लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देखा तो इसकी जानकारी पुलिस के साथ ही दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम दो गाड़िया लेकर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक आग से अंदर रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया। जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सीएफओ ने बताया कि आग का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment