हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र की बैंक आफ इंडिया शाखा में कार्यरत एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी दो महिला खाताधारकों की रकम लेकर फरार हो गया। महिला ग्राहक की शिकायत आने के बाद शाखा प्रबंधक ने सफाई कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव सराय में बैंक आफ इंडिया की शाखा है। शाखा प्रबंधक ने कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी शाखा में अर्जुन सिंह निवासी जगधान लोहारी चकराता देहरादून दैनिक मजदूरी पर कार्यरत है। बैंक कैंपस में वह साफ सफाई करता था लेकिन पिछले दिनों वह अपनी दादी का देहांत होने की बात कहकर घर गया था, जिसके बाद वापस लौटकर नहीं आया। आरोप है कि इसी दौरान खाताधारक मेहरुनिशा और जमशीदा ने शिकायत दी कि उन्होंने 33,500 और 50 हजार की रकम अर्जुन सिंह को खाते में जमा करने के लिए दी थी लेकिन उनके खाते में पैसे जमा नहीं हुए। उन्होंने बताया कि सफाईकर्मी ने उन्हें फर्जी रसीद भी थमा दी थी। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार आरोपी कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment