हरिद्वार। केंद्रीय संचार ब्यूरो,सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, देहरादून द्वारा देश की आजादी के 75वें वार्षिकोत्सव के दौरान मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित की जा रही पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी में 22 अगस्त को समापन समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल,वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री और विशिष्ट अतिथि विनोद चमोली ,विधायक,धर्मपुर एवं श्रीमती सविता कपूर,विधायक, कैंट, द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विभाग के अपर महानिदेशक विजय कुमार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट कर किया गया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती सविता कपूर ने आयोजित प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सब हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के कुर्बानियों के बगैर संभव नहीं था। आज की युवा पीढ़ी को इस प्रदर्शनी को अवश्य रुप से देखना चाहिए और उस समय के संघर्ष को जानने का प्रयास करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि विनोद चमोली ने कहा कि आजादी के बाद हमारा देश कहाँ पहुंचा है इसकी झलक इस प्रदर्शनी में देखने को मिलती है। 15 अगस्त के दिन पूरे भारत वर्ष में हर घर में जो तिरंगा मान-सम्मान के साथ फहराया गया उसमें राष्ट्रप्रेम की भावना थी। मुख्य अतिथि वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, सुबोध उनियाल ने आयोजित चित्र प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह देश आजाद होने के बाद निरंतर आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि विश्व में जनसंख्या के हिसाब से दूसरे नंबर पर होने पर भी हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश हैं। आज लोकतंत्र का जिंदा होना और मजबूत होना यही हमारे भारत देश की सबसे बड़ी विशेषता है और इसका सबसे बड़ा कारण हमारे पुराने नेताओं का योगदान और बलिदान है। जीजीआईसी,राजपुर रोड,मंगला देवी कन्या इंटर कॉलेज,सर्वे चौक,केंद्रीय विद्यालय,ओएनजीसी,सीएनआई (बॉयज) विद्यालय, सीएनआई (गर्ल्स) विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान चित्रकला,भाषण,प्रश्नोत्तरी,कबड्डी,खो-खो एवं दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही इस प्रदर्शनी में सहयोगी रहे भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 02 लाभार्थियों को रोजगार आरम्भ करने हेतु लगभग 12 लाख के चेक भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में अपर महानिदेशक विजय कुमार द्वारा प्रदर्शनी में कृषि विभाग,स्वास्थ्य विभाग,भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय डाक विभाग,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,उद्योग विभागद्वारा स्टॉल्स लगाकर आम जनता को जानकारी देने सम्बन्धी सहयोग करने पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। आयोजन के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 462 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 सन्तोष आशीष, सहायक निदेशक द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment