हरिद्वार। शहर से अलग-अलग स्थानों से लिए गए छह खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल आने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने एडीएम कोर्ट में वाद दायर कराया है। दिसंबर 2021 में कुट्टू का आटा, सरसों का तेल, बेसन,गजक,खुले हुए दूध और बिस्किट के सैंपल लिए गए थे,जोकि लैब की जांच रिपोर्ट में फेल पाए गए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग के फूड सेफ्टी ऑफिसर कपिल देव के अनुसार कनखल की एक दुकान से कुट्टू के आटे का सैंपल लिया गया था। यह सैंपल स्टेट और सेंट्रल लैब की जांच रिपोर्ट में गुणवत्ता पर खरा नहीं उतरा है। इसी के साथ कनखल की एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से सरसों का तेल और बेसन का सैंपल लिया गया था। रानीपुर मोड़ स्थित एक दुकान से गजक का सैंपल लिया गया था। वहीं टिबडी फाटक से खुले हुए दूध और कनखल स्थित एक दुकान से एक नामी कंपनी के बिस्कुट का भी सैंपल लिया गया था। इन सभी खाद्य पदार्थों के सैंपल लैब की जांच रिपोर्ट में गुणवत्ता पर खरे नहीं उतरे हैं। फूड सेफ्टी ऑफिसर कपिल देव के अनुसार इस सभी खाद्य पदार्थों की सैंपल जांच रिपोर्ट फेल आने पर एडीएम कोर्ट में वाद दायर करा दिया गया है। कोर्ट में सुनवाई के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment