Skip to main content

आजादी के अमृत महोत्सव पर हरिद्वार नागरिक मंच ने किया कवि सम्मेलन का आयोजन


 हरिद्वार। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हरिद्वार नागरिक मंच ने कवि सम्मेलन का आयोजन किया। एक शाम राष्ट्र के नाम से प्रैस क्लब सभागार में आयोजित कवि सम्मेलन अन्तर्गत कवि एवं गीतकार अरुण कुमार पाठक के काव्य संग्रह आजादी के परवाने का लोकार्पण भी किया। कवि सम्मेलन में लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड व गिनीज वर्ल्ड बुक में स्थान प्राप्त पद्मश्री सम्मान प्राप्त देहरादून के आर्थोपेडिक सर्जन एवं कवि डा बी.के.एस. संजय, रुड़की के कवि,साहित्यकार एवं पूर्व प्राचार्य डा.योगेन्द्र नाथ शर्मा अरुण, पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा.महावीर अग्रवाल, रुड़की के हास्य कवि तथा वरिष्ठ पत्रकार डा.श्रीगोपाल नारसन,रानीपुर विधायक आदेश चौहान तथा अध्यात्म चेतना संघ के संस्थापक आचार्य करुणेश मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए अनेकानेक दृष्टान्तों के माध्यम से श्रोताओं से राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की अपील की। विधायक आदेश चौहान ने हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने लेने तथा राष्ट्र ध्वज फहराने के नियमों तथा तिरंगे गरिमा का ध्यान रखने की अपील की। कवि सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा कवियत्री राजकुमारी की वाणी वंदना से हुआ। पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री,कवि,साहित्यकार व सांसद डा.रमेश पोखरियाल ने अपने लाइव दूरभाष संदेश के माध्यम से कार्यक्रम आयोजन के लिये हरिद्वार नागरिक मंच तथा काव्य संग्रह आजादी के परवाने के रचयिता अरुण कुमार पाठक को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन डा.नरेश मोहन ने किया। कवि सम्मेलन में पारिजात साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष एवं गीतकार सुभाष मलिक ने अपने खून से सींच-सींच कर हमने किया आबाद चमन के साथ देशप्रेम का जज्बा जगाया,तो अरुण कुमार पाठक ने स्वतंत्र भारत की वर्तमान स्थिति पर हिंसा का नंगा ताँडव भारत में जब-जब होता है, चौराहे पर खड़ा-खड़ा तब मेरा गांधी रोता है के साथ तंज कसे। कवियत्री शिवप्रिया कंचन प्रभा गौतम ने-मेरे भारत की खुशबू बस्ती है घायल होता दिल मेरा मेरी आंख बरसती है। डा.मीरा भारद्वाज ने चंदन माटी मेरे देश की, दिल ने यही पुकारा है, अभिलाषा फिर जन्म यही लूं, भारत मुझको प्यारा है, राजकुमारी ने श्रद्धा प्रेम धर्म है जिसका, शांति है संदेश, वह है भारत मेरा देश, डा. मनु शिवपुरी ने ना मैं चाहूं मुकुट ना मीना न कोई श्रृंगार,भारत मेरी प्रेम तपस्या मैं चाहूं हर बार, प्रेम शंकर शर्मा प्रेमी ने आजादी है लहर लहर में,कण कण नया निखार है,सबको अपने ढंग से जीने का मौलिक अधिकार है,डा.सुशील कुमार त्यागी अमित ने सुभाष शतक,मदन सिंह यादव ने प्राणों से प्यारा प्रांगण है, भारत देश महान का, कभी ना परचम झुकने देंगे प्यारे हिन्दुस्तान का, नीता नैयर निष्ठा ने इस धारा के लिए इस गगन के लिए, जान हाजिर है, अब तो वतन के लिए, डा. कल्पना कुशवाहा ने चल रही है मस्त पवन, इस हिजाब में देखो, सरीखी जोशीली रचनाओं से श्रोताओं की खूब तालियाँ बटोरी और माहौल में देशप्रेम के रंग भरे। इसके अलावा अरविन्द दुबे,डा.अरविंद नारायण मिश्र,डा.तुषार कांत पाण्डे,शशि रंजन चौधरी समदर्शी,देवेन्द्र मिश्र, अभिनन्दन अभि रसमय आदि ने भी देश के वीर सपूतों को अपनी-अपनी काव्यांजली अर्पित की। आयोजन में हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा के अलावा महामंत्री विश्वास सक्सेना, श्रीराम गुप्ता,विनोद मित्तल,प्रमोद शर्मा,ए.एस.राणा, कार्यक्रम संयोजक अरुण कुमार पाठक तथा पारिजात अध्यक्ष सुभाष मलिक की विशेष भूमिका रही।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।