हरिद्वार। रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता, ने शनिवार को ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय आडिटोरियम में भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त के 135वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुये श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम आनन्दमयी सेवा सदन की छात्राओं ने गणेश वन्दना-देवाश्री गणेशा प्रस्तुत करते हुये उपस्थित संस्कृति प्रेमियों को मंत्र-मुक्ध कर दिया। तत्पश्चात समारोह में आनन्दमयी सेवा सदन की छात्राओं ने ही लघु संवाद के माध्यम से भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त द्वारा स्वतंत्रता संगाम में उनकी भूमिका से लेकर देश के विकास में दिये गये योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला। समारोह में राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज, ज्वालापुर की छात्राओं ने देश भक्तिपूर्ण गीत-ताकत वतन की हमसे है, हिम्मत वतन की हमसे है, ईज्जत वतन की हमसे है, इंसान के हम रखवाले की शानदार प्रस्तुति देकर सभी को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, शिक्षा विभाग के अधिकारीगणों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment