हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया है कि सूचना संख्या-803 दिनांक 17 सितम्बर, 2022 द्वारा जनपद हरिद्वार के पंचायत निर्वाचन के मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्हांेने बताया कि इस सूचना में आशिक संशोधन करते हुये जनपद हरिद्वार के समस्त 06 विकास खण्डों के समस्त ग्राम पंचायतों के सदस्यों, ग्राम पंचायतों के प्रधानों,क्षेत्र पंचायतों के प्रधानों, क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों एवं जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन एक चक्र में सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान दिवस 26 सितम्बर, (सोमवार) को जनपद हरिद्वार के समस्त शासकीय,अशासकीय कार्यालयों,शैक्षणिक संस्थानों,अर्द्ध-निकायों,वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों कारीगरों मजदूरों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, तथा इस तिथि को निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त कोषागार तथा उप कोषागार भी बन्द रहेंगे,जिसे इस सीमा तक संशोधित समझा जाय।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment