हरिद्वार। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पहले दिन 34 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया और 115 नेताओं ने नामांकन पत्र खरीदा। नामांकन पत्र खरीदने वालों में भाजपा, कांग्रेस और बसपा के नेता और उनके समर्थक शामिल हैं। उधर नामांकन स्थल पर समर्थकों को पुलिस ने रोका। जिला पंचायत के मुख्यालय में नामांकन के लिए तीन केंद्र बनाए गए थे। पहले केंद्र में वार्ड नंबर एक से 15 दूसरे नामांकन केंद्र में 16 से 30 और तीसरे नामांकन केंद्र में 31 से 44 वार्ड तक नामांकन किए जा रहे थे। पहले नामांकन केंद्र में चार, दूसरे में 21 और तीसरे में नौ प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment