हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने युवक के गंगा में लापता होने के मामले मे कोर्ट के आदेश पर उसके तीन दोस्तों के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव गंगा में फेंका गया है। इंस्पेक्टर राकेंद्र कठैत के मुताबिक गांव मोर, बड़गांव, सहारनपुर निवासी संजीव कुमार ने शिकायत कर बताया कि उसके छोटे भाई अजय सिंह को उसके गांव में रहने वाले भानू प्रताप, पिन्टू और जोनी पिछले 12 जुलाई को घर से यह कहकर साथ ले गए थे कि रोहतक की एक फैक्ट्री में अजय की नौकरी पक्की हो गई है। वहां ज्वाइनिंग कराने ले जा रहे हैं। आरोप है कि तीन दिन बाद भानू प्रताप ने उसे कॉल कर बताया कि अजय हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा में डूब गया है। आनन-फानन परिजन हरिद्वार पहुंचे। बाद में गांव जाकर मालूम हुआ तीनों दोस्त अजय को लेकर टिप्पणी कर रहे थे कि हमने अजय को गंगा में मारकर फेंक दिया है। कोतवाल राकेंद्र कठैत के अनुसार कोर्ट के आदेश पर तीनों दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment