हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कालेज के छात्र-छात्राओं ने उदेश्वर पब्लिक स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें एल-एल.बी चतुर्थ सेमेस्टर एवं बी.ए.एल.एल.बी अष्टम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने लोगों को विधि की जानकारियों से अवगत कराया। जिसमें रजत कुमार,अजय अरोड़ा,देवांश शर्मा,अमित चौधरी,अंकित राठी, मुस्कान,प्रियंका बिष्ट,अनीता कौशिक आदि ने भरण पोषण,महिलाओं के अधिकार,लोक अदालत ,बाल विवाह,मानहानि,सूचना का अधिकार,जीएसटी आदि से संबंधित विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी। इस दौरान कालेज के प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि विधिक जागरूकता शिविर एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर एवं बी.ए.एल.एल.बी अष्टम सेमेस्टर में पाठ्यक्रम के रुप में सम्मिलित है। इसलिए विधि के छात्रों द्वारा शिविर के माध्यम से विभिन्न प्रावधानों एवं कानून की विभिन्न बारीकियों से लोगों को अवगत कराया गया। प्रबंधक कमल किशोर शर्मा एवं कालेज की निर्देशिका नेहा शर्मा ने बताया कि कॉलेज के छात्र छात्राओं ने कानून की जानकारियों के साथ समाज के प्रति कर्तव्यों एवं अधिकारों की जानकारी भी दी। शिविर का संचालन अंकित राठी ने किया। इस दौरान कॉलेज की शिक्षिकाएं शीतल चौहान,दिव्यांशा भारद्वाज,शालू एवं कर्मचारी दिनेश सिन्हा,शीला आदि उपस्थित रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment