हरिद्वार। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बृहष्पतिवार को पथरी थाना पुलिस ने राजकीय इंटर कालेज फेरूपुर व राजकीय इंटर कालेज बादशाहपुर में गोष्ठी का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नशा बेचने वालों के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना दें। इसके लिए थानाध्यक्ष पथरी, एएनटीफ व सिटी कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी किए गए।
Comments
Post a Comment