हरिद्वार। 20वीं राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में लड़कों के अंडर 11 आयु वर्ग में अनय श्रीवास्तव,तन्मय वर्मा,सार्थक जोशी,आविक शाह,आदित्य नेगी अपने मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। आज चैम्पियनशिप में हुए मुकाबलों में अंडर15 लड़कियों के मैच में लावण्या कार्की,अग्रिम डोभाल को 19-21,21-921-17 से हराकर तीसरे दौर में पहुंची। इसी वर्ग में नीतिशा नेगी,एंजेल पुनेड़ा,रीदा तनवीर,अनिक जोशी,अनुश्री शर्मा भी अपने मैच जीत कर तीसरे दौर में प्रवेश कर गई हैं। लड़कों के अंडर 15 मुकाबलों में भी कुछ बेहतरीन और रोमांचक मुकाबले हुए। शौर्य रौथाण ने आदित मार्टिन को 18-21,21-15, 23-21 से हराकर तीसरे दौर में अपनी जगह बनाई। ओम लिंगवाल ने यथार्थ शाह को 17-21, 21-13,21-19 से हराकर तीसरे दौर में पहुंचे। आज डबल्स में कुछ अच्छे मैच खेले गए। लड़कियों के अंडर 15 डबल्स में ममता-नेहा की जोड़ी ने दिशा-सलोनी की जोड़ी को 21-17,19-21और 21-12 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। चौंपियनशिप में आगे आगे और कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। ये चैम्पियनशिप सिटी कॉम्लेक्स ,भल्ला कॉलेज में खेली जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment