हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र की एक विवाहिता की ओर से की गई शिकायत केे मामले मे कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि युवक ने नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म करने के साथ साथ आभूषण भी ले लिया। कोतवाली रानीपुर पुलिस के अनुसार कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में महिला ने बताया कि वह पिछले 11 वर्ष से अपने तीन बच्चों के साथ अपने पति से अलग रह रही है। उसकी जान पहचान दो वर्ष पूर्व विशाल कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी हरिलोक कालोनी ज्वालापुर से हुई थी, जिसने उसे नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया था। आरोप कि एक दिन उसके घर आए विशाल ने जन्मदिन होने की बात कहते हुए उसे मिठाई खिलाई, जिसके बाद उसे होश न रहा। आरोप है कि नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो फोटो ले लिए गए। आरोप है कि फोटो वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर विशाल उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पड़ोसियों को उसने विशाल को ही अपना पति बताया, जिसके बाद विशाल चोरी के प्रकरण में जेल चला गया। जेल में मुलाकात के दौरान उसने जमानत करा लेने पर उसकी फोटो वीडियो डिलीट कर देने का भरोसा दिलाया तो उसने उसकी जमानत भी करवा दी। जेल से छूटने के बाद वह उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। आरोप है कि उसके कानों के सोने के कुंडल, सोने की बालियां व बीस हजार की रकम भी ले ली।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment