Skip to main content

पंचायत चुनाव के मददे्नजर डीआईजी ने दिए सक्रियता बढ़ाने के निर्देश

 


हरिद्वार। डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अधीनस्थों को मुस्तैद रहने की हिदायत देते हुए क्षेत्र में सक्रियता बनाए रखने की बात पर बल दिया। शनिवार को रोशनाबाद पुलिस लाइन में मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस कप्तान डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने पंचायत चुनाव के साथ नशे के कारोबार पर पूरी तरह से शिकंजा कसने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी या पार्टी कार्यकर्ता के संपर्क में पुलिस को नहीं रहना है। पंचायत चुनाव में छोटी-छोटी बातों को लेकर प्रचार-प्रसार के दौरान भी विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में केवल कानून के दायरे में रहकर ही कार्य करना है। कहा कि चुनाव के दृष्टिगत कुछ थानों  द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही कम की जा रही है अतः समस्त प्रभारी पंचायत चुनाव के मददे्नजर छोटी-छोटी घटनाओं को सामान्य न लेते हुए उस पर गहनता से जांच कर उस पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करें साथ ही छोटे- छोटे झगड़ों एंव विवादों पर 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए पाबन्ध मुचलका की कार्यवाही की जाये। सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत चुनाव से पहले दृपहले अपने अपने सर्किलों में थाना वार संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण करते हुए वहां के जनप्रतिनिधियों एंव गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित की जाये। क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत चुनाव से पहले-पहले अपने अपने सर्किलों में थानावार संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों का निरीक्षण करते हुए वहां के जनप्रतिनिधियों एंव गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित की जाए। क्षेत्र में शराब के कारोबार व पार्टियों पर प्रतिबंध लगाया जाये। साथ ही क्षेत्र में शराब, के कारोबार या पार्टियों पर प्रतिबन्ध लगाया जाये। एसएसपी ने कहा कि जिस क्षेत्र में चोरी, वाहन चोरी का ग्राफ अधिक पाया जायेगा, सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत निरन्तर सत्यापन अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगें। पंचायत चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्रों में लाइसेंस शुदा असले जमा की कार्यवाही चल रही है जिन थाना क्षेत्रों मैं अभी असला जमा करना अभी शेष रह गए हैं वह तत्काल एक-दो दिन के भीतर सभी असला है जमा कराने की कार्रवाई पूर्ण करें। बैठक में स्टेटमेंट के अवलोकन से पाया कि कुछ थाना का माल निस्तारण की कार्यवाही बहुत कम हो रही है समस्त क्षेत्राधिकारी थानों में लंबित मालो की समीक्षा करते हुए जो माल काफी लंबे समय से लंबित चल रहे हैं तथा जिनका निर्णय न्यायालय द्वारा किया जा चुका है उनके निस्तारण के संबंध में तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करें।सभी प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अपराध रजिस्टर का अवलोकन करें जो आदतन एवं सक्रिय अपराधी उनके विरुद्ध गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट में तत्काल कार्यवाही करें। सीएम पोर्टल एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्र को सभी क्षेत्राधिकारी थानाध्यक्ष एवं जांच अधिकारी गंभीरता होकर जांच करें एवं निर्धारित समय अवधि के भीतर जांच रिपोर्ट को बाद आवश्यक कार्यवाही की संबंधित को भेजना सुनिश्चित करेंगे जिससे कि पीड़ित पक्ष को समय से न्याय मिल सके। बैठक मे अरुण गोड एवं एडीजीसी क्राइम केपीएस चौहान द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को एक कार्यशाला आयोजित कर 41(क) सीआरपीसी के अंतर्गत सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरसः पालन के संदर्भ में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी मनोज ठाकुर, सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान समेत अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।