हरिद्वार। नाबालिग को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि शुक्रवार को उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसकी बेटी की तबीयत कुछ दिन से ठीक नहीं चल रही थी। डॉक्टर से चेकअप कराने पर सामने आया कि उसकी बेटी गर्भवती है। बातचीत करने पर बेटी ने बताया कि उसके साथ एक युवक हिमांशु कामले पुत्र रणजीत सिह निवासी सरस्वती बिहार रोहटा रोड मेरठ थाना टीपी नगर जिला मेरठ यूपी ने शारीरिक संबंध बनाए हैं। युवक ने इस संबंध में किसी को कुछ बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद देर रात को ही आरोपी को श्यामलोक कालोनी जाने वाली रोड पार्क सप्तऋषि से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment