हरिद्वार। समन्वय समिति एवं चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ के निर्देशों पर 20 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला क्षय रोग अधिकारी ,टीबी क्लिनिक के गेट पर कर्मचारियों के साथ गेट मीटिंग की। गेट मीटिंग में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए समन्वय समिति के संयोजक दिनेश लखेडा एवं जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह एवं प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र तेश्वर ने कहा कि कर्मचारियों की पदोन्नति में शिथिलीकरण, वेतन विसंगति दूर की जाए, स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा कर्मचारियों को शत-प्रतिशत सुविधा दी जाए। साथ ही निगमों, निकायों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति सुविधा जैसी मांगो को लेकर आंदोलन जारी रहेगा। अगर संज्ञान न लिया गया तो 07 अक्टूबर को देहरादून परेड ग्राउंड से गर्जना रैली निकाली जाएगी। जिला सचिव राकेश भंवर जिला ऑडिटर शीशपाल, उपाध्यक्ष मूलचंद चौधरी, वरिष्ठ सदस्य अजय रानी ने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की बहाली की भी मांग की। गेट मीटिंग में शामिल होने वाले कर्मचारियों में राकेश, सचिन,गुलशन कुमार, अनिल,अवनीश,वर्णिक,रजनी, मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment