हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। प्रारंभिक पूछताछ में पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि एक महिला की मौत होने की सूचना मिलने पर पुलिस एक निजी अस्पताल पहुंचीं। मृतका की पहचान रानी 38 वर्ष पत्नी राजेंद्र निवासी तपोवन नगर निकट चोरी गली के पास के रूप में हुई। मृतका के पति ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी अपने पिता की मौत के बाद मानसिक तनाव में थी। बुधवार रात वह सो गए थे लेकिन सुबह के वक्त पत्नी का शव कमरे के बाहर बरामदे में दुपट्टे के फंदे से झूलता हुआ मिला। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतका का मायका विनायक एनक्लेव गिरधरपुर लालकुंआ जिला गाजियाबाद यूपी में है, उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतका का एक बेटा ननिहाल में ही रहता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सामने आ जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment