हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को वाहनों का वितरण शुक्रवार को ऋषिकुल मैदान में किया गया। खाद्य पूर्ति विभाग की पूर्ति निरीक्षक ममता ग्वाड़ी ने बताया कि 18 जोनल और 133 सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव ड्यूटी के लिए वाहन आवंटित किए जाने थे। शुक्रवार को अधिकतर मजिस्ट्रेट को वाहन आवंटित कर दिए गए। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। चुनाव में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है। चुनाव में वाहनों की पूर्ति के लिए परिवहन विभाग ने वाहनों के अधिग्रहण के काम को भी तेज गति से किया है। शुक्रवार को त्रिस्तरीय चुनाव में तैनात जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को वाहनों का वितरण किया गया। ऋषिकुल मैदान में तैनात खाद्यपूर्ति विभाग ने वाहनों के आवंटन की प्रक्रिया को शुरू किया। पूर्ति निरीक्षक ममता ग्वाड़ी ने बताया चुनाव में तैनात कुछ मजिस्ट्रेटों के नहीं पहुंचने के कारण उनको वाहन आवंटित नहीं किए गए। इस दौरान क्षेत्रीय खाद्यपूर्ति अधिकारी पूनम सैनी, पूर्ति निरीक्षक संदीप नेगी आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment