हरिद्वार। श्रीगुरू मंडल आश्रम, देवपुरा हरिद्वार में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन शनिवार को संत समागम और विशाल भंडारे के साथ हुआ। इसके पूर्व हवन पूजन संपन्न हुआ। बताते चलें कि श्री मद्भागवत जयंती के पावन अवसर पर गुरू मंडलाश्रम, गुरूदेव लोक संस्कृति भवन, देवपुरा, श्रीमद्भागवत भक्ति ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास श्रीमद् भागवत नाम प्रचार समिति के अध्यक्ष श्री महंत सच्चिदानंद शास्त्री महाराज, श्री गोपालजी मंदिर, पत्थरपुरा,श्रीधाम वृंदावन वाले ने भक्तों को आशीर्वचन देते हुए कहा ने कहा कि श्री मद्भागवत कथा समाजिक बुराईयों का अंत करने का संदेश देती है। हमारे आराध्य भगवान राम, कृष्ण सहित सभी देवी देवताओं ने समाजिक बुराईयों का अंत करने का संदेश देते हुए धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। मद्भागवत कथा हमें समाजिक एकता का भी संदेश देती है। श्री मद्भागवत कथा हमें जात-पात के भेदभाव को मिटाकर सभी लोगों के साथ मिलकर सनातन धर्म के उत्थान का संदेश देती है। महंत सच्चिदानंद शास्त्री ने कहा कि श्रवण करने मात्र से मनुष्य के समस्त जन्मों के पाप धूल जाते हैं। श्री उन्होंने कहा कि उन्हें सप्तपुरियों में शामिल मायापुरी, जहां पतित पावनी मां गंगा विराजमान हैं,श्री मद्भागवत कथा करने का सौभाग्य मिला है। इसके लिए वे ईश्वर का आभार व्यक्त करते हैं। हरिद्वार में गंगा स्नान के साथ श्री मद्भागवत कथा का श्रवण करने का अवसर सौभाग्यशाली लोगों को मिलता है। उन्होंने कहा मनुष्य को जाति के साथ धर्म की रक्षा करनी चाहिए। श्रवण करने वालों में नारी बाबू,श्रीनिवास दास,विजय कुमार शर्मा,कृष्ण घनश्याम अग्रवाल,अशोक शर्मा,रामू अग्रवाल,बल्लू शाह,राजकुमार अग्रवाल,प्रह्लाद अग्रवाल,ऋषिकेश मिश्र,राधा कृष्ण अग्रवाल,रुपेश अग्रवाल,गणेश अग्रवाल ,हरिनारायण,पुजारी राम कुमार गुप्ता,सुभाष अग्रवाल,नरसिंह अग्रवाल,राम भज अग्रवाल,गजानंद शर्मा, परमेश्वर कुमारी, फतेह चंद अग्रवाल,सतीश चंद जैन,शैलेंद्र पुजारी,नरेश कुमार,सिंगर गीता अग्रवाल,विमलाबाई, कस्तूरीबाई सीमा अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment