इस वर्ष की हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षा में विद्या भारती के 62 छात्र छात्राओं ने प्रथम 25 में स्थान प्राप्त किया और इंटरमीडिएट की परिषदीय परीक्षा में 35 छात्र छात्राओं ने प्रथम 25 में स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल की परिषदीय परीक्षा में विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मण्डलसेरा, बागेश्वर की बहन रवीना कोरंगा ने प्रदेश की मेरिट सूची में तीसरा स्थान, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी की ’ समीक्षा’ ने और माई गोविंद गिरी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलनी रुद्रप्रयाग की बहन तनुजा ने छठी रैंक, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी की बहन तनुजा ने सातवीं रैंक, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मण्डलसेरा बागेश्वर की बहन कुमकुम चौबे ने आठवीं रैंक, खोलिया विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गरुड़ बागेश्वर के भैया अभय उपाध्याय ने आठवीं रैंक, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रानीधारा अल्मोड़ा के भैया राजकमल प्रसाद ने 9 वी रैंक और रामलाल सिंह चौहान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जसपुर उधम सिंह नगर के भैया देवेश सिंह ने 10 वीं रैंक प्राप्त की और इंटरमीडिएट की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर की बहन दिया राजपूत ने प्रदेश की मेरिट सूची में पहला स्थान, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मण्डलसेरा, बागेश्वर के भैया सुमित सिंह मेहता और रामलाल सिंह चौहान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जसपुर उधम सिंह नगर के भैया दर्शित चौहान ने प्रदेश की मेरिट सूची में तीसरा स्थान, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ के भैया विपिन सिंह, रामलाल सिंह चौहान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जसपुर की बहन असना अंसारी,सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज काशीपुर की बहन शालिनी और श्री रामचंद्र सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जसपुर की बहन व वरनदीप कौर सैनी ने 5 वी रैंक,श्री रामचंद्र सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जसपुर की बहन श्रेया चौधरी ने 8वीं रैंक, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज काशीपुर की बहन खुशी ने 9वी रैंक, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा के भैया मोहित जोशी ने 10 वीं रैंक प्राप्त की। विद्या भारती से संबंधित विद्यालयों के 8 भैया बहनों ने हाई स्कूल की मेरिट सूची के टॉप 10 में अपना स्थान बनाया और इंटरमीडिएट के 10 भैया बहनों ने टॉप 10 में अपना स्थान बनाया।इस अवसर पर परिषदीय परीक्षा में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 3100 और शेष 15 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को2500 प्रोत्साहन राशि के रूप में दी गई। इसके अतिरिक्त स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र संस्था द्वारा प्रदान किया गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment