हरिद्वार। सिडकुल की एक नामी कंपनी में काम करने वाली युवती को शहर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त एक होटल मे बहादराबाद निवासी युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले मे शिकायत मिलने के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत के अनुसार मूल रूप से बिजनौर निवासी एक युवती ने शिकायत कर बताया कि 2020 में उसके पिता का निधन हो गया था। जिसके बाद युवती अपनी बहन के पास बहादराबाद आकर रहने लगी और सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करने लगी। युवती का आरोप है जब वह ड्यूटी के लिए जाती थी तो सुबह युवक राहुल रोजाना परेशान करता था। आरोपी उसे अपनी प्रेमिका बनाना चाहता था। युवती ने जब कई बार मना किया तो आरोपी ने उससे दोस्ती कर ली। आरोप है कि जनवरी 2022 में उसको अचानक अपनी मां के पास जाना पड़ा। सुबह राहुल आया और उसे अपनी बाइक में बैठाकर ले गया। अपने दोस्तों से मिलाने का बहाना बनाकर शहर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में ले गया, जहां उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया। युवती ने बताया कि उसकी सगाई हो चुकी है। इंस्पेक्टर राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment