हरिद्वार। मेयर सुश्री अनीता शर्मा एवं एमएनए दयानन्द सरस्वती ने शनिवार को देवपुरा चौक स्थित पन्त पार्क में भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त के 135वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। इस मौके पर मेयर सुश्री अनीता शर्मा ने भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त का उल्लेख करते हुये कहा कि वे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं कुशल प्रशासन थे तथा देश के लिये उनके द्वारा किया गया योगदान चिरस्मरणीय रहेगा। इस अवसर पर भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त को पहाड़ी महासभा के पदाधिकारियों-वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोक चन्द्र भट्ट,सुभाष पुरोहित, विजय ग्वाड़ी,दिनेश जोशी,संजय नैथानी,सतीश चन्द्र जोशी, शीषराम,शैलेन्द्र रावत, वीर सिंह असवाल, रमेश चन्द्र पन्त, प्रियांशु नौटियाल,सुश्री बीना शर्मा,सुश्री शशि नौटियाल, सुश्री मीरा रतूड़ी,नगर निगम के अधिशासी अभियन्ता सुश्री रचना पायल,सुनील राजौर,राजेन्द्र घाघर सहित बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment