हरिद्वार। मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरीगेशन डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश लखनऊ की हरिद्वार जनपद शाखा के कर्मचारियों ने हरिद्वार शाखा में बैठक की। कर्मचारियों ने अपनी नौ प्रमुख मांगों को लेकर चर्चा की। हरिद्वार में कार्यालय मध्य गंगा नहर गुण नियंत्रण खण्ड-2 के परिसर में आयोजिय बैठक में मांगे न माने जाने पर एक मत होकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। वहीं कर्मचारियों ने परिसर में एकत्र हो कर काला फीता बांधा। कर्मचारियों ने मांगों के सर्मथन में कार्य बहिष्कार कर नारेबाजी की। मंगलवार को हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष अनुज शर्मा ने कहा कि मांगों पर कोई सुनवाई न होने से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान कर्मचारियों ने प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग और जल संस्थान विभाग लखनऊ उत्तर प्रदेश को पत्र लिख कर अपनी नौ मांगों से अवगत कराया है। कार्य बहिष्कार के दौरान विपिन मोहन,प्रिय,अरुण,राजेश,भक्ति शर्मा, मोनिका, महिमा, वर्षा, अजंली, हेमा, दीपमाला, मनीष पाण्डे,उर्वशी ,विरेन्द्र, मनीष,दीपक,अभिजय,राजेश,निर्मल,विकास,हेमन्त, देवानन्द ,अविनाश,राजेन्द्रअसवाल,सत्यपाल, ब्रजेश, शुभम आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment