हरिद्वार। कनखल के दक्ष रोड के निकट एक आश्रम में हुए पेंशनरों के राष्ट्रीय अधिवेशन में नौ सूत्रीय मांगों पर विचार किया गया। अधिवेशन में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए पेंशनर्स ने सभी मांगों को सरकार द्वारा जल्द सकारात्मक कदम उठाने के प्रस्ताव को पास किया। नौ सूत्रीय मांगों पर जल्द ही सरकार द्वारा कोई सकारात्मक पहल न करने पर आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार करने पर मंथन किया गया। कनखल स्थित एक आश्रम में भारतीय पेंशनर्स मंच के राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ रविवार को अतिथियों द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। मंच के राष्ट्रीय महामंत्री बीएस यादव ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन में सरकार से नौ मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गयी। भारतीय पेंशनर्स मंच ने राष्ट्रीय सम्मेलन में नौ सूत्रीय मांग में पेंशनधारियों के 65 वर्ष की आयु के हो जाने पर उनकी पेंशन में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाने एवं हर पांच साल में पेंशन को बढ़ाए जाने, पेंशनरों से आयकर न वसूलने, वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में मिल रही छूट को समाप्त करने वाले फैसले को वापस लेने, एम्स में भी सभी पेंशनधारियों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने,कोरोना काल में केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनधारियों के 18 माह के फ्रिज महंगाई भत्ता व महंगाई राहत को बहाल करने और कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के समय सेवानिवृत्ति के लाभांश का भुगतान समय से करने की मांग पर सरकार से सकारात्मक कदम उठाने के प्रस्ताव को पास किया गया। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ला ने कहा कि पेंशनर्स अपनी मांगों के पूरा होने तक संघर्ष करते रहेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय मंत्री सतीश चंद्र राय, राष्ट्रीय मंत्री संजय,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बेद सिंह,शशि,लालजी प्रसाद,रमेश कुमार सिन्हा, सूर्यपाल सिंह,राज किशोर मिश्रा,मनपाल सिंह,मलकित सिंह, मंडली लाल,दिलशेर यादव आदि मौजूद रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment