हरिद्वार।आम आदमी पार्टी ने वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की और इसे राजनीति से प्रेरित बताया। प्रैस को जारी बयान में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा की शादाब शम्स का बयान उनकी अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा करता है। राज्य में भाजपा की सरकार है। ऐसे में उनका यह कहना की पिरान कलियर क्षेत्र देह व्यापार,ड्रग्स और मानव तस्करी का अड्डा बना हुआ है और सरकार और पुलिस के संज्ञान में है,तो आखिर अब तक कार्यवाही क्यों नहीं की गई। उन्हें किन बड़े राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त है और पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। पिरान कलियर विश्व प्रसिद्ध दरगाह है और प्रतिवर्ष आने वाले लाखों जायरीनों का अंतरराष्ट्रीय केंद्र है। ऐसे में उनका यह बयान केवल अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाला है और धार्मिक उन्माद फैलाकर नफरत फैलाने वाला बयान है। यदि वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष इतने ही गंभीर हैं तो अपनी सरकार के खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठाते। महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि सरकार को गभीरता से काम करना होगा आस्था से किसी भी प्रकार का खिलवाड सहन नही किया जाएगा।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment