हरिद्वार। फूलगढ़ शराब कांड को लेकर डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश के बाद डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने एसओ पथरी रविंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं, इस मामले की जांच को लेकर एसआईटी गठित करने की कवायद शुरू कर दी गई है। उधर, आबकारी महकमे के लक्सर सर्किल पर भी कार्रवाई की तलवार लटक गई है। शनिवार को फूलगढ़ शराब कांड की गूंज देहरादून तक हुई। डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया के समक्ष जहां पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। वहीं प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने के बाद एसओ पथरी रविंद्र सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए। डीजीपी ने मामले की जांच एसआईटी से भी कराए जाने की बात कही, जिसके बाद डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने एसओ को निलंबित कर दिया। डीआईजी ने बताया कि एसआईटी भी गठित की जा रही है। एसआईटी के चयन को लेकर मंथन चल रहा है। उधर, आबकारी महकमे में लक्सर सर्किल में तैनात निरीक्षक से लेकर निचले स्टॉफ पर भी गाज गिरने की पूरी उम्मीद है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment