हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने शनिवार को प्रैस क्लब मे पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वे हरिद्वार शहर के व्यापारियों को धन्यवाद व साधुवाद देते है कि उन्होंने व्यापार मण्डल को स्वयंभु व्यापार मण्डल व स्वयंभु व्यापारी नेताओ के शिकंजे से बाहर निकलने के आन्दोलन में हमारा साथ दिया है। खुले मन से व्यापारी मतदाता बने है और चुनाव लड़ाने के लिए आगे आ रहे हैं। चौधरी ने कहा कि पिछले पच्चीस साल से व्यापारियों के नाम पर अपने निजी स्वार्थ पूरे कर रहे स्वंयभू नेता प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा कराए जा रहे आम व्यापारियों की सहभागिता से कराए जा रहे चुनाव का विरोध कर रहे हैं। विरोध को दरकिनार कर अच्छे और सच्चे व्यापारी नेता मैदान में आये है और व्यापारी उनका स्वागत कर रहे है। चुनाव में आम व्यापारी मतदान कर अपने नेता का चुनाव करेंगे। चौधरी ने कहा कि स्वयंभू व्यापारी नेताओं द्वारा उन पर भी दबाव बनाया गया। लेकिन वे अपने वादे पर अड़िग हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी सुदीश श्रोतरिय व सह चुनाव अधिकारी राजेंद्र चोटाला ने कहा कि पूरी पारदर्शिता से कराए जा रहे चुनाव की सभी तैयारियों पूरी कर ली गयी हैं। तीस सितम्बर को व्यापारी मतदान कर शहर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे। महानगर महामंत्री दीपक गोनियाल व सदस्यता प्रमुख सुमित अरोरा ने कहा कि चुनाव ऐतिहासिक होगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment