हरिद्वार। श्री रामलीला नाट्य मंचन समिति सेक्टर 4 के मंच पर शुक्रवार की रात्रि दशरथ दरबार,श्रवण कुमार लीला का सुंदर मंचन किया गया। भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग रामलीला देखने पहुंचे। श्रवण कुमार के पात्र में पंकज जैन, श्रवण कुमार के माता पिता के रूप में एसपी सेमवाल व सूरज, राजा दशरथ के किरदार में सुशील त्रिपाठी के जीवंत अभिनय ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सैनी एवं सचिव अवधेश सिंह ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के आधुनिक दौर में भी रामलीला दर्शन के लिए भारी संख्या में दर्शकों का पहुंचना कलाकारों का उत्साहवर्द्धन करता है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष उमेश पाठक,लीला संयोजक रमेश सिंह,मनीषा मणि त्रिपाठी, सीनियर कलाकार राजेंद्र मौर्य,अजीत सिंह,राजवीर,राजेश्वरी शर्मा,अमरीश कुमार, कैलाश भंडारी, आशुतोष शर्मा,अतुल चौहान, प्रवीण कपिल,श्याम कश्यप,महेश सैनी, कुलभूषण यादव उज्जवल, परमेश्वर,प्रातुल,मोहित शर्मा,यतेंद्र शर्मा,शशिकांत,सुमित,आयुष कश्यप,रवि कश्यप,सूरज,वंश, शशि, नागेंद्र आदि मौजूद रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment