हरिद्वार। श्री रामलीला नाट्य मंचन समिति सेक्टर 4 के मंच पर शुक्रवार की रात्रि दशरथ दरबार,श्रवण कुमार लीला का सुंदर मंचन किया गया। भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग रामलीला देखने पहुंचे। श्रवण कुमार के पात्र में पंकज जैन, श्रवण कुमार के माता पिता के रूप में एसपी सेमवाल व सूरज, राजा दशरथ के किरदार में सुशील त्रिपाठी के जीवंत अभिनय ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सैनी एवं सचिव अवधेश सिंह ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के आधुनिक दौर में भी रामलीला दर्शन के लिए भारी संख्या में दर्शकों का पहुंचना कलाकारों का उत्साहवर्द्धन करता है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष उमेश पाठक,लीला संयोजक रमेश सिंह,मनीषा मणि त्रिपाठी, सीनियर कलाकार राजेंद्र मौर्य,अजीत सिंह,राजवीर,राजेश्वरी शर्मा,अमरीश कुमार, कैलाश भंडारी, आशुतोष शर्मा,अतुल चौहान, प्रवीण कपिल,श्याम कश्यप,महेश सैनी, कुलभूषण यादव उज्जवल, परमेश्वर,प्रातुल,मोहित शर्मा,यतेंद्र शर्मा,शशिकांत,सुमित,आयुष कश्यप,रवि कश्यप,सूरज,वंश, शशि, नागेंद्र आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment