हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त सिडकुल की एक कंपनी से ड्यूटी कर फोन पर बात करते पैदल घर लौट रहे एक कमर्चारी से बाइक सवार युवक ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने का प्रयास किया। लेकिन कर्मचारी की तत्परता से आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ लिया गया। मारपीट कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। शिकायतकर्ता अभिषेक कुमार का कहना है कि उसका भाई सिडकुल की एक कंपनी में ड्यूटी कर शनिवार शाम दोस्तों के साथ घर लौट रहा था। जैसे ही वह सिडकुल में मेट्रो हॉस्पिटल के पास पहुंचे तो पीछे से आए बाइक सवार युवक ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने की कोशिश की, इस दौरान युवक को धक्का देकर वहीं पर दबोच लिया। सिडकुल पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल के अनुसार अभिषेक पुत्र सतीश निवासी झड़का थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ हाल रोशनाबाद की शिकायत पर सोनू पुत्र छतरपाल निवासी आनेकी हेत्तमपुर को राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment