हरिद्वार। त्रिशूल सेना संगठन के पदाधिकारियों ने टिबड़ी स्थित श्री कैला माता मंदिर में गणपति महोत्सव के अवसर पर भगवान गजानन की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। त्रिशूल सेना के संस्थापक दीपक कश्यप ने कहा कि वह बहुत ही सौभाग्यशाली हैं जो उन्हें समस्त कार्यकर्ताओं के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। भगवान श्री गणेश बल बुद्धि और रिद्धि सिद्धि के दाता है। जो भक्तों की सूक्ष्म आराधना से प्रसन्न होकर उन्हें मनवांछित फल प्रदान करते है।ं हम सभी को गणपति विसर्जन के दौरान गंगा स्वच्छता और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। विनीत शर्मा ने कहा कि धर्म नगरी हरिद्वार में हर और गणेश उत्सव की धूम है। भगवान श्री गणेश सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय है। इनकी पूजा अर्चना घरों में सुख समृद्धि लाती है। जिन घरों में प्रभु श्री गणेश का आगमन होता वहां पर यश और वैभव हर समय विराजमान रहता है। इस दौरान आशीष शर्मा, शिवम अरोड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सूरज कुमार, कृष्णा कुमार, विकास कुमार ने भी भगवान श्री गणेश की आरती कर विश्व कल्याण की कामना की।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment