हरिद्वार। उत्तराखण्ड में भर्ती घपले के विरोध में युवाओं ने आक्रोश महारैली निकाली। युवाओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से युवाओें ने राज्य की प्रतियोगी परीक्षाओं में फैले भ्रष्ट्राचार की जांच सीबीआई और ईडी से करवाने की मांग की। साथ ही जिन परीक्षाओं में गड़बड़ी सामने आयी है उनको निरस्त करने के साथ पेपर एक ही शिफ्ट में कराने की मांग की। बुधवार को कनखल के विष्णु गार्डन स्थित उड़ान कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने आक्रोश रैली निकालकर प्रतियोगिता परीक्षा में हुए भ्रष्ट्राचार के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया। कोचिंग सेंटर के संचालक रविंद्र शर्मा के नेतृत्व में रैली कनखल से होते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंची। जहां युवाओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह को सौंपा। इस दौरान नीरज राणा,दीपक, रचित, पूजा, रितु सैनी, नेहा नेगी,प्रियंका, कनिका,श्याम सिंह,आशु, सुमित, फिरोज अहमद, रजत,पंकज, अंशु शर्मा, शिवम आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment