हरिद्वार। भारत के प्रसिद्ध ज्योतिष संस्थानों में एक ब्रज किशोर ज्योतिष केंद्र प्रताप चौक, सहरसा के संस्थापक ज्योतिषचार्य पंडित तरुण झा ने बताया कि’विश्वविद्यालय मिथिला पंचांग के अनुसार 16 सितम्बर को जितिया का नहाय खाय होगा। ऐसे में सवेरे 4.50 तक ओठघन और 17 सितम्बर को यन्त्र के राजा श्री श्री 108 बाबा विश्वकर्मा पूजा के साथ साथ निर्जला व्रत प्रारम्भ होगा। इसके उपरांत 18 सितम्बर को 04.49 संध्या में होगा पारण होगा। उन्होंने कहा कि हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका का व्रत मनाया जाता हैं. इस बार का जितिया 36 घंटे का निर्जला है, और खरजितिया लगा है। इस बार नयी व्रती इस व्रत को उठा सकती है। जीवित्पुत्रिका व्रत को भक्ति और उपासना के सबसे कठिन व्रतों में एक माना जाता है। बिहार में इस पर्व को जीवित्पुत्रिका के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए व्रत रखती हैं। माताएं इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment