हरिद्वार। भारत के प्रसिद्ध ज्योतिष संस्थानों में एक ब्रज किशोर ज्योतिष केंद्र प्रताप चौक, सहरसा के संस्थापक ज्योतिषचार्य पंडित तरुण झा ने बताया कि’विश्वविद्यालय मिथिला पंचांग के अनुसार 16 सितम्बर को जितिया का नहाय खाय होगा। ऐसे में सवेरे 4.50 तक ओठघन और 17 सितम्बर को यन्त्र के राजा श्री श्री 108 बाबा विश्वकर्मा पूजा के साथ साथ निर्जला व्रत प्रारम्भ होगा। इसके उपरांत 18 सितम्बर को 04.49 संध्या में होगा पारण होगा। उन्होंने कहा कि हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका का व्रत मनाया जाता हैं. इस बार का जितिया 36 घंटे का निर्जला है, और खरजितिया लगा है। इस बार नयी व्रती इस व्रत को उठा सकती है। जीवित्पुत्रिका व्रत को भक्ति और उपासना के सबसे कठिन व्रतों में एक माना जाता है। बिहार में इस पर्व को जीवित्पुत्रिका के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए व्रत रखती हैं। माताएं इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment