हरिद्वार। उत्तराखण्ड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घपले को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने एक नजीर पेश की है। पहले चर्चाएं होती थी पहली बार गिरफ्तारियां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार समूह ग की परीक्षाएं लोक सेवा आयोग के जरिए कराने जा रही है। यह बात उन्होंने जिला कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कही। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अभी भर्ती जांच के दायरे में है, आगे क्या होगा बाद में पता चलेगा। लेकिन सीएम ने कहा है कि हम किसी भी नियुक्ति को रोकेंगे नहीं। कहा कि एजेंसी काम नहीं कर पा रही है तो उसका विकल्प चुनेंगे। इस मौके पर हरिद्वार सांसद एवं पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले पर विचार कर रही है और जांच चल रही है, पूरी पारदर्शिता अपनायी जा रही है जो भी उचित कदम उठाने पड़ेंगे मुख्यमंत्री उठाएंगे। उन्होंने कहा कि सीएम ने बेबाक तरीके से कहा है कि जो भी अपराधी होगा उसको जमीन के नीचे भी नहीं छोड़ा जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment