हरिद्वार। विष्णुलोक क्षेत्र में नवनिर्मित पांच आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र भवन नहीं होने के कारण बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। नौनिहालों की परेशानी को देखते हुए विभाग द्वारा 5 आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का निर्माण कराया गया। जिससे अब बच्चे छत के नीचे पठन-पाठन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी के साथ निर्वहन कर रही है और वह आम जनता से जुड़ी एक प्रमुख कड़ी है। जो प्रशासन का संवाद जनता तक पहुंचाती है। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सुनील पांडे,सीडीपीओ संगीता गोयल,आंगनवाड़ी सुपरवाइजर कविता जाखड़,गीता शर्मा,सुमन रावत,यशोदा शर्मा,मधु पासवान,अंजू सिंह,आशा भट्ट,प्रतिमा राय,प्रवेश चौहान,गीता नेगी,सहायिका पूजा शर्मा,रश्मि देवी,पुष्पा देवी,ममता रानी,प्रभा यादव,जसपाल,कविता देवी सहित धर्मपाल चौहान,रमेश बिंदल,बालेश्वर नाथदेव,भगवान यादव ,वीरेंद्र मौर्या,शैलेश कुमार,शिव कुमार,परमानंद, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment