हरिद्वार। 20 वीं राज्य सब जूनियर चैम्पियनशिप में अंडर 11 आयुवर्ग की लड़कियों में फाइनल देहरादून की अवनी मखलोगा और अन्वेषा सकलानी के बीच होगा। अवनी मखलोगा ने उधम सिंह नगर की आरोही अहलावत को आसानी से 21-5,21-5 से हराकर फाइनल से जगह पक्की की। इसी वर्ग में देहरादून की अन्वेषा सकलानी ने नैनीताल की अनुसूया भंडारी को 21-12, 21-13 से हराया। कल लड़कों के अंडर 11फाइनल मैच नैनीताल के तन्मय वर्मा और देहरादून के आदित्य नेगी के बीच होगा। तन्मय वर्मा ने नैनीताल के सार्थक जोशी को 21-11,21-5 से आसानी हरा दिया। दूसरे सेमीफाइल में देहरादून के आदित्य नेगी ने नैनीताल के आदविक शाह को 21-11,21-8 से हराकर फाइनल मेबजगह बनाई। अवनी मखलोगा लड़कियों के अंडर 13 आयुवर्ग में भी क्वार्टर फाइनल फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। जहां अवनी ने अन्वेषा सकलानी 16-21, 21-11, 21-10 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। अवनी मखलोगा अंडर 11 और अंडर 13 दोनों आयुवर्ग में बेहतरीन खेल दिखा कर दोनों खिताबों की दावेदार मानी जा रही है । अन्य सेमीफाइनल मैच चल रहे हैं। कल सभी आयुवर्ग के 13 खिताबों के लिए मैच सुबह 9 बजे से सिटी कॉम्प्लेक्स में खेलें जाएंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment