हरिद्वार। 20 वीं राज्य सब जूनियर चैम्पियनशिप में अंडर 11 आयुवर्ग की लड़कियों में फाइनल देहरादून की अवनी मखलोगा और अन्वेषा सकलानी के बीच होगा। अवनी मखलोगा ने उधम सिंह नगर की आरोही अहलावत को आसानी से 21-5,21-5 से हराकर फाइनल से जगह पक्की की। इसी वर्ग में देहरादून की अन्वेषा सकलानी ने नैनीताल की अनुसूया भंडारी को 21-12, 21-13 से हराया। कल लड़कों के अंडर 11फाइनल मैच नैनीताल के तन्मय वर्मा और देहरादून के आदित्य नेगी के बीच होगा। तन्मय वर्मा ने नैनीताल के सार्थक जोशी को 21-11,21-5 से आसानी हरा दिया। दूसरे सेमीफाइल में देहरादून के आदित्य नेगी ने नैनीताल के आदविक शाह को 21-11,21-8 से हराकर फाइनल मेबजगह बनाई। अवनी मखलोगा लड़कियों के अंडर 13 आयुवर्ग में भी क्वार्टर फाइनल फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। जहां अवनी ने अन्वेषा सकलानी 16-21, 21-11, 21-10 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। अवनी मखलोगा अंडर 11 और अंडर 13 दोनों आयुवर्ग में बेहतरीन खेल दिखा कर दोनों खिताबों की दावेदार मानी जा रही है । अन्य सेमीफाइनल मैच चल रहे हैं। कल सभी आयुवर्ग के 13 खिताबों के लिए मैच सुबह 9 बजे से सिटी कॉम्प्लेक्स में खेलें जाएंगे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment