हरिद्वार। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मेला अस्पताल में दो दिवसीय रि-कंस्ट्रक्टिव सर्जरी कैंप जिला कुष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सिंह के सुपरविजन और मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता की देखरेख में शुरू हुआ। कैंप में 10 मरीजों का पंजीकरण किया गया है। सीएमएस ने बताया कि पंजीकरण करने वाले मरीजों की ही सर्जरी की जाएगी। सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि मेला अस्पताल में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय रि-कंस्ट्रक्टिव सर्जरी कैंप शुक्रवार से शुरू हुआ। जिसके लिए देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार से सर्जरी के लिए चयनित मरीजों को एक दिन पूर्व मेला हॉस्पिटल में भर्ती करते हुए सभी औपचारिकताए पूर्ण कर ली गयी थी। रि-कंस्ट्रक्टिव सर्जरी कैंप में मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के चार विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मरीजों की सर्जरी करेगी। जिला कुष्ठ चिकत्साधिकारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि सर्जरी कैम्प में कुष्ठ से उपचारित दिव्यांग पात्र दस रोगियों को बुलाया गया है,जिनकी कैंप में सर्जरी की जाएगी। जिनमें देहरादून से 4,पौडी से 2 और हरिद्वार से 4 रोगी शामिल है। उन्होंने बताया कि मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के चार चिकित्सक की टीम में डॉ. विजय कुमार, डॉ. हर्ष वर्धन, डॉ. सोनिया मैथियु और मौहम्मद शामिम अंसारी शामिल हैं। जबकि टीम को डॉ. विजय कुमार लीड कर रहे है। रि-कंस्ट्रक्टिव सर्जरी कैंप में मदद करने वालों में हरिद्वार स्वास्थ्य शिक्षक बीके गुप्ता,पौड़ी स्वराज सिंह,संजय कुमार, लक्सर संजय पाठक, गौरव शर्मा, डॉ. एबी पाराशर, प्रर्मिला,निधी,संगीता सैनी,अंजू पुण्डीर, बिजेन्द्र,दिनेश नौटियाल और विजय शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment