हरिद्वार। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मेला अस्पताल में दो दिवसीय रि-कंस्ट्रक्टिव सर्जरी कैंप जिला कुष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सिंह के सुपरविजन और मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता की देखरेख में शुरू हुआ। कैंप में 10 मरीजों का पंजीकरण किया गया है। सीएमएस ने बताया कि पंजीकरण करने वाले मरीजों की ही सर्जरी की जाएगी। सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि मेला अस्पताल में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय रि-कंस्ट्रक्टिव सर्जरी कैंप शुक्रवार से शुरू हुआ। जिसके लिए देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार से सर्जरी के लिए चयनित मरीजों को एक दिन पूर्व मेला हॉस्पिटल में भर्ती करते हुए सभी औपचारिकताए पूर्ण कर ली गयी थी। रि-कंस्ट्रक्टिव सर्जरी कैंप में मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के चार विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मरीजों की सर्जरी करेगी। जिला कुष्ठ चिकत्साधिकारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि सर्जरी कैम्प में कुष्ठ से उपचारित दिव्यांग पात्र दस रोगियों को बुलाया गया है,जिनकी कैंप में सर्जरी की जाएगी। जिनमें देहरादून से 4,पौडी से 2 और हरिद्वार से 4 रोगी शामिल है। उन्होंने बताया कि मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के चार चिकित्सक की टीम में डॉ. विजय कुमार, डॉ. हर्ष वर्धन, डॉ. सोनिया मैथियु और मौहम्मद शामिम अंसारी शामिल हैं। जबकि टीम को डॉ. विजय कुमार लीड कर रहे है। रि-कंस्ट्रक्टिव सर्जरी कैंप में मदद करने वालों में हरिद्वार स्वास्थ्य शिक्षक बीके गुप्ता,पौड़ी स्वराज सिंह,संजय कुमार, लक्सर संजय पाठक, गौरव शर्मा, डॉ. एबी पाराशर, प्रर्मिला,निधी,संगीता सैनी,अंजू पुण्डीर, बिजेन्द्र,दिनेश नौटियाल और विजय शामिल रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment