हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि में पूर्व कुलपति स्वतंत्र कुमार के अस्थि कलश पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि प्रो. स्वतंत्र कुमार का सम्पूर्ण जीवन शिक्षा व आर्य जगत को समर्पित रहा।उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में विवि को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। अस्वस्थ होने के चलते प्रो. स्वतंत्र कुमार का निधन पठानकोट में हो गया था। मंगलवार को प्रातः उनके परिजन अस्थि कलश लेकर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे। दयानन्द द्वार पर परिजनों के पहुंचने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.रूपकिशोर शास्त्री,मदन कौशिक,कुलसचिव प्रो.सुनील कुमार सहित विभिन्न कर्मचारियों,अधिकारियों व छात्रों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। कलश यात्रा को अमन चौक पर लाया गया, जहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस मौके पर विद्यालय विभाग के छात्रों द्वारा बैण्ड की धुन से श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा के उपरान्त परिजनों ने स्व. स्वतंत्र कुमार की अस्थियों का हरकी पैड़ी पर गंगा में विसर्जन किया। संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेशचन्द्र शास्त्री ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में स्वतंत्र कुमार ने कर्मचारियों के हितों व विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने की दिशा में बहुमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सम्पदाधिकारी डॉ.करतार सिंह,अतुल मगन, मुख्याधिष्ठाता डॉ. दीनानाथ, पार्षद नागेन्द्र राणा,प्रो.वीके सिंह,प्रो. एलपी पुरोहित,प्रो. प्रभात कुमार,डॉ. बिजेंद्र शास्त्री,नवनीत परमार,डॉ.अजेन्द्र,प्रमोद कुमार,प्रकाश तिवारी,कुलभूषण शर्मा,हेमन्त सिंह नेगी, शशिकान्त शर्मा, डॉ. धर्मेन्द्र वालियान, हरपाल सिंह, नरेन्द्र मलिक, डॉ. अजय मलिक आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment