हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के शिवगढ़ और फूलगढ़ गांव में शराब पीने से कई लोगों की मौत हो जाने के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि जिस तरह से पथरी थाना क्षेत्र के कई गांव कच्ची शराब का अड्डा बन गए हैं। उससे सरकारी मशीनरी की नाकामी और सरकार की विफलता सामने आ गई है। एक बयान में उन्होंने कहा कि पुलिस और आबकारी विभाग की लापरवाही और मिलीभगत के चलते अवैध शराब माफिया यहां तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यहां कच्ची शराब बनाने का गोरखधंधा चल रहा है। उससे यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार का अपनी मशीनरी पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही उन लोगों को भी बेनकाब कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। जिन के संरक्षण में अवैध शराब बनाने का यह गोरखधंधा चल रहा है। नरेश शर्मा ने कहा कि करीब 4 साल पहले जिले के झबरेड़ा और आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर शराब से मौतें सामने आई थी। इसके बाद भी सरकार ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। जिस कारण जिले के कई हिस्सों में कच्ची शराब बनाने और बेचने का गोरखधंधा तेजी से फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्दी पथरी शराब के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment