हरिद्वार। समन्वय समिति एवं चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ के निर्देशों पर 20 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला महिला चिकित्सालय के गेट पर कर्मचारियों ने गेट मीटिंग की। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक दिनेश लखेड़ा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष एसपी चमोली, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र तेश्वर ने कहा कि समन्वय समिति की 20 सूत्रीय मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो सात अक्तूबर को देहरादून परेड ग्राउंड से गर्जना रैली निकाली जाएगी। जिसमे प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारी भाग लेंगे। चिकित्सा स्वास्थ्य के जिला सचिव प्रदीप मौर्य, ऑडिटर जोगेंद्र यादव एवं आयुर्वेद विवि संघ के अध्यक्ष केएन भट्ट ने कहा कि संघ कई वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहा है किन्तु आज तक सरकार द्वारा उस पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया है जो कि सोचनीय प्रश्न है। गेट मीटिंग में शामिल होने वाले कर्मचारियों में नाथी, अरविंद यादव,प्रकाश उनियाल,अंकुश चौहान,पंकज,उमा दुबे,कुसुम शर्मा, आशा शर्मा,रोशनी,हिमानी,सीमा,बेनु नंदा, अंजली काला, सचिन,अजय कुमार आदि ने मांगों के समर्थन में अपना रोष प्रकट किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment