हरिद्वार। आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने कहा कि गुरूजनों और माता पिता की सेवा तथा पवित्र मन से ईश्वर की आराधना करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। भूपतवाला स्थित हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट में लक्ष्मी नारायण मंदिर में विश्व शांति के लिए 51 विद्वान ब्राह्मणों के सानिध्य में आयोजित 125 करोड़ महामंृत्युंजय मंत्र जाप अनुष्ठान के दौरान श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी बालकांनद गिरी महाराज ने कहा कि गंगा तट पर संत महापुरूषों के सानिध्य में किए जाने वाले धार्मिक अनुष्ठान सदैव कल्याणकारी होते हैं। सनातन धर्म व संस्कृति ने हमेशा ही संसार मार्गदर्शन किया है। विश्व कल्याण के लिए आयोजित किए जा रहे 125 करोड़ महामृत्युंजय मंत्र जाप अनुष्ठान अवश्य ही मानवता के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि संत महापुरूषों के सानिध्य में ही श्रद्धालु भक्तों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। गुरूजनों व माता पिता का आदर सत्कार करने वालों पर ईश्वरीय कृपा सदैव बनी रहती है। सभी को सद्मार्ग का अनुसरण करते हुए मानव सेवा में योगदान करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य यजमान विनोद धारीवाल सहित दिल्ली, मुंबई, यूपी से आए हजारों श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment