हरिद्वार। भारतीय पेंशनर्स मंच ने पेंशनधारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार न करने पर केंद्र सरकार को देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। मंच के राष्ट्रीय महामंत्री वीएस यादव ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में बताया कि मंच ने पेंशनधारियों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र प्रेषित किया था, लेकिन पेंशनधारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया। उन्होंने बताया कि यदि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती है, तो भारतीय पेंशनर्स मंच देशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगा। मंच पेंशन से आयकर समाप्त करने, पेंशन में 65 वर्ष की आयु से बढ़ोतरी करने, वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में मिल रही छूट को समाप्त करने वाले आदेश को वापस लेने, 18 माह का महंगाई भत्ता व महंगाई राहत को फ्रीज करने वाले आदेश को वापस लेने, देश के हर जिले में केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत वेलनेस सेंटर खोलने, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पेंशनधारियों को मुफ्त इलाज करवाने आदि मांगों को लेकर संघर्षरत है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment