हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पं.)प्रतीक जैन ने अवगत कराया कि जनपद हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत् विभिन्न विभागों, कार्यालयों,अधिष्ठानों के विभिन्न अधिकारियों,कर्मचारियों की जोनल मजिस्ट्रेट,सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य दायित्वों में ड्यूटी लगाते हुए निर्धारित समय पर दायित्वों के निर्वहन के आदेश व महत्वपूर्ण पत्र निर्गत किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेट का 12.सितम्बर को पूर्वान्ह 11ः 00 बजे से भेल कन्वेंशन हॉल हरिद्वार में प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित है,जिसमें सभी तैनात अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। मुख्य विकास अधिकारी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पं.) ने सभी कार्यालयों को निर्देश दिये हैं कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत 10 सितम्बर (द्वितीय शनिवार अवकाश) को कार्यालय में किसी एक ऐसे व्यक्ति की तैनाती सुनिश्चित रखें,जो निर्वाचन सम्बन्धी ड्यूटी आदेश व पत्रों को आवश्यक रूप से प्राप्त करते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारी,कर्मचारी को तत्काल सूचना देते हुए उन्हें उपलब्ध कराये।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment